प्रभारी नायब तहसीलदार बीरा एवं धरमपुर को चरित्रावली चेतावनी
पन्ना 28 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री कमल किशोर शर्मा प्रभारी नायब तहसीलदार बीरा एवं श्री शारदा प्रसाद सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार धरमपुर को सीमांकन प्रकरणों का समयसीमा मेें निराकरण नही किए जाने के संबंध में चरित्रावली चेतावनी दी है।
उन्होंने बताया कि 27 मई 2018 को राजस्व अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में तहसील अजयगढ़ के आरसीएमएस में दर्ज सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान राजस्व निरीक्षक मण्डल बीरा में दर्ज 29 में से 15 प्रकरण लंबित पाये गए। इसी तरह राजसव निरीक्षक मण्डल धरमपुर में दर्ज 25 में से 17 प्रकरण लंबित पाए गए। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नही ली जा रही है। श्री शर्मा एवं श्री सोनी का यह कृत्य अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेछाचारिता का प्रतीक है जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में निहित प्रावधानों के विपरीत है। जिसके चलते कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रभारी नायब तहसीलदार श्री कमल किशोर शर्मा एवं श्री शारदा प्रसाद सोनी को चरित्रावली चेतावनी दी गयी है।
समाचार क्रमांक 315-1513
Comments
Post a Comment