जिले में स्वीप एवं मतदाता साक्षरता क्लब से संबंधित गतिविधियों के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 30 मई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिले में स्वीप गतिविधियों एवं मतदाता साक्षरता क्लब के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उच्च शिक्षा के तहत महाविद्यालय स्तर एवं स्कूल शिक्षा के तहत उच्चतर माध्यमिक स्तर तक गतिविधियांें का क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि प्रसारित जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी के नियुक्ति संबंधी आदेशों को निरस्त करते हुए जिला/विधानसभा/तहसील/महाविद्यालय/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर के नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

उन्होंने बताया कि डाॅ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक शा.छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना को जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी बनाया गया है। डाॅ. अखिलेश वर्मा सहा.प्राध्यापक शा.महा. पवई को पवई विधान सभा के लिए नोडल अधिकारी, डाॅ. रजनी सोनी सहा.प्रा.शा. महाविद्यालय शाहनगर, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उमावि. पवई, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उमावि. शाहनगर तथा प्राचार्य शा. उमावि. रैपुरा को पवई विधानसभा के लिए सहयोगी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डाॅ. श्रीमती मीरा छिरोल्या प्राचार्य शा.महाविद्यालय अमानगंज को गुनौर विधान सभा के लिए नोडल अधिकारी, डाॅ. एम.के. सिन्हा सहा.प्रा.शा. महाविद्यालय देवेन्द्रनगर, प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि. गुनौर, प्राचार्य शा. बालक एवं कन्या उमावि. अमानगंज तथा प्राचार्य शा. बालक एवं कन्या उमावि. देवेन्द्रनगर को गुनौर विधासभा के लिए सहयोगी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डाॅ. एस.एन. त्रिपाठी सहा. प्राध्यापक शा.छत्रसाल स्नात. महाविद्यालय पन्ना को पन्ना विधानसभा के लिए नोडल अधिकारी, डाॅ. अरविल कुजूर सहा. प्राध्यापक शा.महा. अजयगढ, नरेश पटेल ग्रंथपाल शा.कन्या महा. पन्ना, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि. पन्ना, प्राचार्य माॅडल स्कूल पन्ना तथा प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि. अजयगढ़ को पन्ना विधान सभा के लिए सहयोगी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार जिले में स्वीप एवं मतदात साक्षरता क्लब से संबंधित गतिविधियां संचालित करने हेतु उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 343-1541

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति