
पन्ना 30 मई 18/आनंदम विभाग द्वारा निर्धारित कलेण्डर के अनुसार अगले जून माह में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 मई है। आनंद शिविरों में भाग लेने के लिए शासकीय सेवक /प्रतिभागी को अपने नियंत्रण अधिकारी की अनुमति उपरांत संस्थान की बेवसाइट ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पद पर पंजीयन शुल्क 500 रूपये ऑनलाईन जमा करना होंगे। शासकीय सेवकों को परिपूर्ण जीवन जीने की विद्या सिखाने के लिए राज्य आनन्दम संस्थान द्वारा तीन संस्थाए आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर, ईसा फाउण्डेशन कोयम्बटूर और आई.ओ.एफसी पंचगनी पुणे के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
समाचार क्रमांक 340-1538
Comments
Post a Comment