6 माह के स्थान पर अब हर माह होगी हीरे की नीलामी हीरा जमाकर्ता को 30 के स्थान पर 50 प्रतिशत राशि का होगा भुगतान मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले की पहल पर मंत्रि परिषद का निर्णय

पन्ना 30 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में दिनांक 29 मई 2018 को हुई मंत्रि परिषद की बैठक में पन्ना जिले में होने वाली हीरे के नीलामी की अवधि 6 माह के स्थान पर प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया है। पन्ना की विधायक एवं पीएचई मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले की पहल पर हुए इस निर्णय से हीरा जमाकर्ताओं की वर्षो से लंबित मांग पूरी हो जायेगी। अब भविष्य में उथली खदानों से प्राप्त हीरा जमा करने के बाद जमाकर्ता को हीरा के अनुमानित मूल्य की 50 प्रतिशत राशि या एक लाख रूपये जो भी कम हो, तत्काल दे दी जायेगी।

इसके पहले हीरा जमाकर्ताओं को हीरे की अनुमानित मूल्य का 30 प्रतिशत या मात्र 10 हजार रूपये ही देने का प्रावधान रहा है। शासन के इस निर्णय से पन्ना जिले के लगभग 20 हजार ऐसे परिवार को लाभ मिलेगा, जिनका मुख्य व्यवसाय उथली खदानों से हीरा संग्रहण का रहा है, जो उनकी आजीविका का साधन भी है।

राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इस संशोधन के प्रभावशील होने से हीरा जमाकर्ताओं को हीरा जमा करने की तिथि से 7 दिन के भीतर राशि का भुगतान हो जायेगा। साथ ही जमा किए गए हीरे की नीलामी अब 6 माह की अवधि के स्थान पर 1 माह के भीतर हो सकेगी। हीरा जमाकर्ताओं की बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने पर सुश्री कुसुम सिंह महदेले का मुख्यमंत्री श्री चैहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
समाचार क्रमांक 337-1535

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति