6 माह के स्थान पर अब हर माह होगी हीरे की नीलामी हीरा जमाकर्ता को 30 के स्थान पर 50 प्रतिशत राशि का होगा भुगतान मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले की पहल पर मंत्रि परिषद का निर्णय

इसके पहले हीरा जमाकर्ताओं को हीरे की अनुमानित मूल्य का 30 प्रतिशत या मात्र 10 हजार रूपये ही देने का प्रावधान रहा है। शासन के इस निर्णय से पन्ना जिले के लगभग 20 हजार ऐसे परिवार को लाभ मिलेगा, जिनका मुख्य व्यवसाय उथली खदानों से हीरा संग्रहण का रहा है, जो उनकी आजीविका का साधन भी है।
राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इस संशोधन के प्रभावशील होने से हीरा जमाकर्ताओं को हीरा जमा करने की तिथि से 7 दिन के भीतर राशि का भुगतान हो जायेगा। साथ ही जमा किए गए हीरे की नीलामी अब 6 माह की अवधि के स्थान पर 1 माह के भीतर हो सकेगी। हीरा जमाकर्ताओं की बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने पर सुश्री कुसुम सिंह महदेले का मुख्यमंत्री श्री चैहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
समाचार क्रमांक 337-1535
Comments
Post a Comment