’’वन स्टाॅप सेंटर (सखी)’’ संचालित

उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित महिला/बालिका वन स्टाॅप सेंटर पन्ना में आकर अस्थाई आश्रय लेकर विभागीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं। कार्यालय वन स्टाॅप सेंटर (सखी) बादशाह सांई मस्जिद के सामने सिविल लाईन पन्ना में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07732-250022 स्थापित है एवं प्रशासक श्रीमती मंजू जैन के मो.नं. 9993339960 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 358-1556
महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित ’’वन स्टाॅप सेंटर (सखी)’’ योजना का महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पन्ना जिले में कार्यालय का संचालन किया गया है। योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओें एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment