ग्रामों के नाम परिवर्तित
पन्ना 28 मई 18/भारत सरकार गृह मंत्रालय के पत्रानुसार एम एण्ड जी दिनांक 7 सितंबर 2017 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन द्वारा जिला पन्ना की तहसील शाहनगर के ग्रामों के नाम में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील शाहनगर के वर्तमान ग्राम महगवाॅ छक्का को परिवर्तित करते हुए ग्राम महगवाॅ सरकार नया नाम दिया गया है। इसी प्रकार वर्तमान ग्राम महगवाॅ तिलिया को परिवर्तित करते हुए ग्राम महगवाॅ घाट नया नाम दिया गया है।
समाचार क्रमांक 316-1514
Comments
Post a Comment