दम्पत्ति को मिली दो लाख रूपये की निःशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अस्थिबाधित दिव्यांग श्रीमती रूकमन पटेल का विवाह श्री विपिन पटेल के साथ होने पर निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। यह राशि सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया पन्ना शाखा में संचालित निराश्रित खाता से दिव्यांग आवेदक श्रीमती रूकमन पटेल के भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमानगंज में अंतरित करने के निर्देश शाखा प्रबंधक को दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दम्पत्ति में कोई एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये एवं दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की एक मुश्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इस प्रकरण में अस्थिबाधित दिव्यांग श्रीमती रूकमन पटेल निवासी ग्राम जिजगायं जनपद पंचायत गुनौर जिला पन्ना का विवाह श्री विपिन पटेल निवासी ग्राम रौरा सारंगपुर जिला रीवा से हुआ है। दम्पत्ति में से एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये की राशि नियमानुसार प्रदाय की गयी है।
समाचार क्रमांक 329-1527
उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दम्पत्ति में कोई एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये एवं दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की एक मुश्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इस प्रकरण में अस्थिबाधित दिव्यांग श्रीमती रूकमन पटेल निवासी ग्राम जिजगायं जनपद पंचायत गुनौर जिला पन्ना का विवाह श्री विपिन पटेल निवासी ग्राम रौरा सारंगपुर जिला रीवा से हुआ है। दम्पत्ति में से एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये की राशि नियमानुसार प्रदाय की गयी है।
समाचार क्रमांक 329-1527
Comments
Post a Comment