विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर बनाई गयी ’’नशामुक्ति मानव श्रृंखला’’ कलेक्टर श्री खत्री ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

 पन्ना 31 मई 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 31 मई 2018 को विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा समाज में तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिले में भी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की शुरूआत  कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा नशामुक्ति रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना कर की गई। जिसके बाद समाज में बढती हुई तम्बाखू, धूम्रपान आदि के सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति श्रृंखला बनाई गयी।

        कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से नशामुक्ति रथ को झण्डी दिखाकर किया गया। जिसके बाद जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति संदेशों का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाई गयी। रैली के समापन के बाद कलेक्टर श्री खत्री द्वारा धूम्रपान निषेध का संकल्प एवं शपथ वाचन कराया गया। कार्यक्रम के अंत में संचालक जनजागरण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना श्रीमती दुर्गा त्रिपाठी द्वारा नशामुक्ति का संदेश देते हुए इस नशामुक्ति कार्यक्रम में शामिल सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनजागरण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना तथा सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में सहयोगी संस्थाओं गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिवार एवं प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अमूल्य सहयोग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानंद गौतम, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकार बंधु, छात्र-छात्राएं, जनजागरण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना, गायत्री परिवार एवं प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान पन्ना के सदस्यगण सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 348-1546

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति