सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कडी कार्यवाही-कलेक्टर उन्माद फैलाने वाले संदेश/फोटो/आडियो/वीडियो अग्रेषित करने, पोस्ट अथवा कमेन्ट करने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

विभिन्न संगठनों के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर उग्र प्रदर्शन एक जून 2018 से लेकर दिनांक 15 जून 2018 तक किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के के आधार पर कलेक्टर श्री खत्री द्वारा यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। यह प्रतिबंध एक जून से दिनांक 11 जून 2018 शाम 6 बजे तक लगाया गया है। आदेश की प्रभावशाली अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा 188 भादवि के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।
समाचार क्रमांक 332-1530
Comments
Post a Comment