जिला स्टडी सेंटर में दी गयी ’’हम छू लेंगे आसमां’’ की जानकारी अध्यापक श्री जोशी ने विद्यार्थियों को कैरियर विकल्पों के संबंध में मार्गदर्शन दिया


पन्ना 31 मई 18/जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में निःशुल्क जिला स्टडी सेंटर संचालित है। जिसमें विभिन्न अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है। इसी क्रम 30 मई 2018 को जिला स्टडी सेंटर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को ’’हम छू लेंगे आसमां’’ योजना की जानकारी दी गयी। शासकीय उत्कृष्ट उमावि के अध्यापक एवं ’’हम छू लेंगे आसमां’’ के काउंसलर श्री सचिन जोशी द्वारा इन बच्चों को कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रारंभ किए गए माय एमपी रोजगार पोर्टल की भी विस्तृत जानकारी दी। स्टडी सेंटर पर कैरियर काउंसिलिंग मार्गदर्शन पाकर विद्यार्थियों ने श्री जोशी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाचार क्रमांक 360-1558

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति