आयुष्मान भारत योजना-सर्वे कार्य जारी सर्वे कार्य 31 मई 2018 तक पात्र परिवारों को मिलेगा 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा

पन्ना 29 मई 18/भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (नगरीय) के अन्तर्गत सर्वे कार्य 27 मई 2018 से नगरीय क्षेत्रों पन्ना, देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, अमानगंज, पवई में प्रारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि वार्ड सभा का आयोजन जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता की उपस्थिति में वार्ड के हितग्राहियों के समक्ष किया गया। यह सर्वे कार्य वंचित गरीब श्रेणी के ऐसे चिन्हित परिवारों का किया जा रहा है जिन्हें वर्ष 2011 की जनगणना में पात्र पाया गया था केवल उन्हीं परिवारेां के सदस्यों की संख्या और परिवारों की स्थिति को सुनिश्चित किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि सर्वे कार्यकर्ताओं द्वारा पात्र परिवारों के घर-घर जाकर मोबाइल नम्बर एवं समग्र आईडी के साथ-साथ परिवार में जन्म, विवाह और मृत्यु के आधार पर अद्यतन जानकारी एकत्रित की जा रही है। यह सर्वे कार्य 31 मई 2018 तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी संबंधित नगरीय परिवारों से अनुरोध किया है कि सर्वे कार्यकर्ताओं को चाही गयी जानकारी प्रदान करें। जिससे पात्र परिवारों को 5 लाख तक का प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना का लाभ सरकार द्वारा प्राप्त किया जा सके। यह योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी।
समाचार क्रमांक 322-1520

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति