एपीसी की बैठक 11 से 13 जून तक जिले के अधिकारी तय तिथि एवं समय पर अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहे -कलेक्टर

पन्ना 29 मई 18/कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) की अध्यक्षता में सागर में त्रिदिवसीय बैठक 11 जून से प्रारंभ होगी। यह 13 जून तक चलेगी। इस त्रिदिवसीय बैठक में एपीसी संभाग के सभी संभागीय एवं जिलाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के संबंधित अधिकारियों को तय तिथि एवं समय पर अपने विभागीय वार्षिक लक्ष्य, उपलब्धियां एवं विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति विवरण तथा रबी 2017-18 की प्रगति एवं खरीफ 2018-19 की तैयारी की जानकारी सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

    इस संबंध में संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एपीसी की बैठक 11 जून को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दिन पषु चिकित्सा सेवा विभाग के संयुक्त संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ उप संचालक, मत्स्योद्योग विभाग के संभागीय उप संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ सहायक संचालक तथा दुग्ध सहकारी संघ सिरोंजा के प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
अगले दिन 12 जून को भी बैठक सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दिन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के संयुक्त संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ उप संचालक, उद्यानिकी विभाग के संयुक्त संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ उप/सहायक संचालक, सभी जिलों मंे पदस्थ आत्मा परियोजना के जिलाधिकारी, म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी जिलों में पदस्थ जिला प्रबंधक, म.प्र. बीज निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी जिलों में पदस्थ बीज निगम के जिलाधिकारी, म.प्र. वेयरहाऊसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कार्पोरेषन के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी जिलों में पदस्थ जिला प्रबंधक, सभी जिलों में पदस्थ जिला खाद्य/आपूर्ति नियंत्रक, एमपी एग्रो लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी जिलों में पदस्थ जिला प्रबंधक तथा बीज प्रमाणीकरण विभाग के प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    इसके अगले दिन 13 जून को भी बैठक सुबह 11 बजे से ही प्रारंभ होगी। इस दिन सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक एवं सभी जिलों में पदस्थ उप पंजीयक, म.प्र. मण्डी बोर्ड के संभागीय संयुक्त संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ उप संचालक, म.प्र. विपणन संघ के मण्डल प्रबंधक एवं सभी जिलों में पदस्थ जिला विपणन अधिकारी तथा सभी जिलों में पदस्थ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहंेगे। 
समाचार क्रमांक 331-1529

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति