उद्यानिकी विभाग में ड्रिप/स्प्रिंकलर, फल पौध रोपण, सब्जी एवं मसाला क्षेत्र विस्तार हेतु आॅनलाइन पंजीयन प्रारम्भ

पन्ना 28 मई 18/पन्ना जिले के उद्यानिकी किसानों के हितों में म.प्र. शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में केन्द्र एवं राज्य पोसित योजना का लाभ देने के लिये आॅनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। जिसमें कृषकों द्वारा इन्टरनेट कैफे से डच्थ्ैज्ै पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीयन एवं आवेदन किया जा सकता है। 

सहायक संचालक उद्यान पन्ना श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया है कि पंजीयन हेतु कृषकों द्वारा पासपोर्ट साइज फोटो, बी-1 खसरा की काॅपी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की काॅपी एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रविष्ट करना अनिवार्य है। अनुदान योजना में चयन का आधार ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओं’’ व्यवस्था के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों की वरिष्ठता क्रम में किया जायेगा। जिले को फल क्षेत्र विस्तार योजनांतर्गत सामान्य दूरी, उच्च घनत्व, अति उच्च घनत्व (आम, अमरूद,नीबू, अनार, पपीता, मुनगा एवं केला टिषू कल्चर), सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार एवं प्रधान मंत्री कृसि सिंचाई योजना (ड्रिप/स्प्रिंकलर ) के लक्ष्य प्राप्त हुये है। 

  उन्होंने कृषक भाइयों से अपील की है कि शीघ्र अति शीघ्र आॅनलाइन पंजीयन एवं आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। आॅनलाइन प्रक्रिया में किसी शंका समाधान या त्रुटि सुधार हेतु खण्ड स्तरीय उद्यानिकी आधिकारियों केे मों0 नम्बर, वि.ख. पन्ना संजीत बागरी मो. नं. 9827434653, वि.खं. अजयगढ़ बनवारी कुषवाहा मो.नं. 8269124632 वि.खं. गुनौर जे.पी. बौद्ध मो.नं. 9977044867, वि.खं. पवई पी.एल. प्रजापति मो.नं. 7987458334 वि.खं. शाहनगर यमन सिंह कुसरे मां.नं. 9575332148 एवं आॅनलाइन पंजीयन हेतु जिला कार्यालय कम्प्यूटर आॅपरेटर दिनेष कुषवाहा मो.नं. 7225038019 से सम्पर्क कर सकते है। 
समाचार क्रमांक 313-1511

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति