जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
पन्ना 28 मई 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 26 मई 2018 को जिला जेल पन्ना में श्री माखन लाल झोड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्टे््रट पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना एवं सत्यभान मिश्रा जेल उप-अधीक्षक जिला जेल पन्ना की सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला जेल पन्ना में निरुद्ध महिला एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा 17 मई से 26 मई तक 10 दिवसीय विधिक सेवा अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक दिवस हेतु स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पैनल लायर्स एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा पृथक-पृथक दिवसों में जिला जेल पन्ना में निरुद्ध महिला बंदियों को उनके स्वास्थ्य, शासन द्वारा चलाई जा रही महिला हितार्थ योजनाओं संबंधी एवं निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान किये जाने संबंधी कार्य किये गये।
प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री नृपेन्द्र सिहं एवं कु. सविता वर्मा द्वारा 17 मई को बंदी महिलाओं को विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह प्रदान कर अन्य विधिक जानकारी प्रदान की गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 18, 22 एवं 23 मई को महिलाओं के हितार्थ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 मई को महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पैनल लायर्स एवं पीएलव्ही द्वारा 24 एवं 25 मई को महिला बंदियों को निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान की गई। अंत में 26 मई को श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट पन्ना द्वारा बंदियो को विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बंदियो को उनकी विधिक संबंधी समस्याओं के संबंध में उचित विधिक सलाह प्रदान की गई एवं अन्य संबंधित कानूनी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही श्री माखनलाल झोड़ सचिव एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा महिला बंदियों को 10 दिवसीय अभियान के उद्देश्यों अन्तर्गत उनके विधिक अधिकार, जमानत, अपील, निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों संबंधी जानकारियो से अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला जेल पन्ना स्टाॅफ, सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना का स्टाॅफ, जिला जेल में नियुक्त दण्डित बंदी पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं बंदीजन की उपस्थिति रही।
समाचार क्रमांक 318-1516
Comments
Post a Comment