मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) मई के बाद पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ डीबीटी के माध्यम से

पन्ना 31 मई 18/असंगठित मजदूरों के लिए लायी गयी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अन्तर्गत विभिन्न हितलाभों का वितरण किया जाना है। यह हितलाभ 31 जून 2018 को 31 मई तक पंजीकृत एवं सत्यापित श्रमिकों को दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रसूति सहायता, अन्त्येष्टि एवं अनुग्रह योजना के हितलाभ 13 जून 2018 को शिविरों का आयोजन कर वितरित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर तथा शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत नगरपालिका मुख्यालय स्तर पर हितलाभ वितरण की कार्यवाही की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि जनकल्याण प्रसूति सहायता योजना का लाभ आरसीएच पोर्टल के माध्यम से सीधे हितग्राही के खाते में 13 जून 2018 को अंतरित किया जाएगा। जबकि मुख्यमंत्री जनकल्याण अन्त्येष्टि सहायता एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अनुग्रह सहायता योजना का वितरण चेक के माध्यम से किया जाएगा। 31 मई के बाद पात्र हितग्राहियों को जो 13 जून के शिविर में लाभान्वित नही किए जाएंगे को डीबीटी के माध्यम से हितलाभों का वितरण किया जा सकेगा। उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 31 मई तक पंजीकृत एवं सत्यापित हितग्राहियों को 13 जून 2018 को लाभान्वित करना सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक पूर्व प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर लेवें।
समाचार क्रमांक 356-1554

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति