डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 31 मई से पंजीकृत अप्रशिक्षित शिक्षक पोर्टल से प्राप्त करें प्रवेश पत्र
पन्ना 29 मई 18/एनआईओएस-डीएलएड परीक्षा 2018 प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम क्रमांक 501 से 503 तक की परीक्षा 31 मई 2018 से प्रारंभ हो रही है। यह परीक्षाएं 31 मई से 02 जून 2018 तक जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री आर.पी. भटनागर ने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट एनआईओएस पोर्टल पर उपलब्ध है। सभी पंजीकृत अप्रशिक्षित शिक्षक पोर्टल की लिंक ीजजचरूध्ध्कसमकण्दपवेण्ंबण्पदध्।जजमदकंदबमस्वहपदध्म्गंउब्मदजमतण्ंेचग पर जाकर अपना परीक्षा प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट प्राप्त करें। इन प्रवेश पत्रों पर परीक्षा केन्द्र भी दर्शाया गया है। सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट एवं एनआईओएस के मूल परिचय पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
समाचार क्रमांक 326-1524
समाचार क्रमांक 326-1524
Comments
Post a Comment