लापरवाह अध्यापक को कारण बताओ नोटिस


पन्ना 31 मई 18/एनआईओएस डीएलएड परीक्षा 2018 के संचालन में लापरवाही बरतने पर श्री महेन्द्र यादव वरिष्ठ अध्यापक आर.पी. क्र. 2 उमावि पन्ना को उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

    इस संबंध में कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 31 मई 2018 को एनआईओएस डीएलएड परीक्षा का संचालन किया जाना था जिसमें उत्कृष्ट उमावि शाहनगर में कम प्राप्त प्रश्न पत्रों की पूर्ति के लिए श्री महेन्द्र यादव वरिष्ठ अध्यापक के परीक्षा केन्द्र से निर्देशित संख्या में प्रश्न पत्र कोतवाली पन्ना की अभिरक्षा से उपलब्ध कराए जाने थे। इसकी सूचना श्री महेन्द्र यादव एवं उनके परीक्षा केन्द्र अधीक्षक को वाॅट्सएप एवं मोबाईल द्वारा प्रेषित की गयी थी। पुलिस अभिरक्षा में रखी इनके परीक्षा केन्द्र के प्रश्न पत्रों की पेटी की चाबी भी श्री यादव के पास थी लेकिन श्री यादव न ही समय पर कोतवाली पर उपस्थित हुए और न ही इनके द्वारा केन्द्र अधीक्षक को चाबी उपलब्ध कराई गयी।

     प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री यादव द्वारा अपना मोबाईल भी बंद कर लिया गया था। जिससे परीक्षा जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य में श्री यादव की लापरवाही परिलक्षित होती है। उनका यह व्यवहार शासकीय कार्य के प्रति गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिसके कारण अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा श्री महेन्द्र यादव वरिष्ठ अध्यापक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। श्री यादव को अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 2 दिन के अंदर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर श्री यादव के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 357-1555

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति