प्रतिभाशाली छात्र¨ं क¨ लेपटाॅप राशि वितरण कार्यक्रम 9 जून क¨
पन्ना 31 मई 18/स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली छात्र प्र¨त्साहन य¨जना में लेपटाॅप राशि वितरण का कार्यक्रम भ¨पाल के म¨ती लाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 9 जून क¨ ह¨गा। कार्यक्रम में 22 हजार से अधिक विद्यार्थिय¨ं क¨ लेपटाॅप खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये एवं सम्मान पत्र दिया जायेगा। पूर्व में यह कार्यक्रम 28 मई क¨ ह¨ने वाला था।
प्रतिभाशाली छात्र प्र¨त्साहन य¨जना में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2018 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ 85 प्रतिशत अंक आने पर अ©र आरक्षित वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ 75 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर लेपटाॅप खरीदने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। आयुक्त ल¨क शिक्षण, श्रीमती जयश्री कियावत ने भ¨पाल पहुँचने वाले विद्यार्थिय¨ की आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ आवश्यक निर्देश दिये हैं।
समाचार क्रमांक 361-1559
प्रतिभाशाली छात्र प्र¨त्साहन य¨जना में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2018 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ 85 प्रतिशत अंक आने पर अ©र आरक्षित वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ 75 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर लेपटाॅप खरीदने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। आयुक्त ल¨क शिक्षण, श्रीमती जयश्री कियावत ने भ¨पाल पहुँचने वाले विद्यार्थिय¨ की आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ आवश्यक निर्देश दिये हैं।
समाचार क्रमांक 361-1559
Comments
Post a Comment