पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि आज
पन्ना 30 मई 18/पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक
छात्रवृत्ति के लिये आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यार्थिय¨ं ने छात्रवृत्ति के लिये आॅनलाईन आवेदन नहीं भरे हैं, इस अवधि में उनसे नियमानुसार एवं पात्रतानुसार अनिवार्य रूप से आवेदन भराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूरी ह¨।
समाचार क्रमांक 341-1539
छात्रवृत्ति के लिये आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यार्थिय¨ं ने छात्रवृत्ति के लिये आॅनलाईन आवेदन नहीं भरे हैं, इस अवधि में उनसे नियमानुसार एवं पात्रतानुसार अनिवार्य रूप से आवेदन भराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूरी ह¨।
समाचार क्रमांक 341-1539
Comments
Post a Comment