नवीन कलेक्ट्रेट में पहुंची बिजली जल्द से जल्द शिफ्टिंग की तैयारी में जिला प्रशासन
पन्ना 18 मई 18/इन्द्रपुरी काॅलोनी में निर्मित नवीन कलेक्ट्रेट भवन का मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पण करने के बाद से जिला प्रशासन जल्द से जल्द शिफ्टिंग की तैयारियों में लगा है। नवीन भवन में विद्युत एवं पेयजल की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अब तक शिफ्टिंग का कार्य नही किया जा सका था। लेकिन अब नवीन भवन में बिजली पहुंच चुकी है। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बोरिंग द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था होते ही नवीन भवन में शिफ्टिंग कर ली जाएगी। इस संबंध में उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को पेयजल व्यवस्था का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नवीन कलेक्ट्रेट में शिफ्ट होने वाले सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को भी शिफ्टिंग की सभी तैयारियां पूरी करने हेतु निर्देशित किया है।
समाचार क्रमांक 208-1406
समाचार क्रमांक 208-1406
Comments
Post a Comment