मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण मतदान केन्द्रों की पुनः समीक्षा करने के निर्देश
पन्ना 18 मई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में वर्ष 2014-15 के आम निर्वाचन के समय 1178 मतदान केन्द्र स्थापित थे। जबकि इस वर्ष किए गए युक्तियुक्तकरण में मतदान केन्द्रों की संख्या 1179 है। जनपद शाहनगर में केवल 9 मतदान केन्द्र कम किए गए शेष जनपदों में मतदान केन्द्रों में वृद्धि हुइ है। आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1039 मतदान केन्द्र होना चाहिए थे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा मतदान केन्द्रों की पुनः समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तहसीलदार जानकारी तैयार कर संयुक्त हस्ताक्षर से दिनांक 21 मई 2018 को इस कार्यालय में हार्ड एवं साफ्ट कापी में अनिवार्यतः प्रस्तुत करें ताकि आयोग को प्रतिवेदन भेजा जा सके।
समाचार क्रमांक 209-1407
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तहसीलदार जानकारी तैयार कर संयुक्त हस्ताक्षर से दिनांक 21 मई 2018 को इस कार्यालय में हार्ड एवं साफ्ट कापी में अनिवार्यतः प्रस्तुत करें ताकि आयोग को प्रतिवेदन भेजा जा सके।
समाचार क्रमांक 209-1407
Comments
Post a Comment