सर्वेक्षण कार्य के लिए शिविरों की तिथि एवं स्थान निर्धारित

पन्ना 17 मई 18/आयुक्त अनु. जाति विकास भोपाल द्वारा 26 अप्रैल 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में मैन्युअल सकेन्वैंजर्स के ग्रामीण निकायों वं नगरीय निकायो में शिविर आयोजित कर सर्वेक्षण कार्य कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। 

कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत शिविरों के आयोजन की तिथि एवं स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत शाहनगर में 23 मई 2018 को, जनपद पंचायत पवई में 26 मई, जनपद पंचायत पन्ना में 29 मई को, जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई को, जनपद पंचायत गुनौर में 2 जून को शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतवार बनाए गए हैं। नगरपालिका परिषद पन्ना में 5 जून 2018 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी परिषद पन्ना को बनाया गया है। 

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शिविरों में सर्वेक्षण कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्र के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। 
समाचार क्रमांक 187-1385

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित