चयनित कृषकों को भेजा जाएगा विदेश पात्र एवं इच्छुक कृषक करें आवेदन

पन्ना 18 मई 18/
समाचार क्रमांक 205-1403
मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना वर्ष 2018-19 के लिए कृषकांे का चयन किया जाना है। चयनित कृषकों को अध्ययन हेतु चीन देश की यात्रा के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि विभाग श्री रविन्द्र मोदी ने जिले के पात्र एवं इच्छुक कृषकों से तीन दिवस के अन्दर अपना आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। योजना के संबंध में दिशा निर्देश एवं आवेदन पत्र विकासखण्ड कृषि विकास अधिकारी एवं उप संचालक कृषि विभाग कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस समय अवधि के अन्दर प्राप्त आवेदन जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसके बाद चयनित आवेदनों पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा