अब कोई शिकवा नही एक ही बार में सारी मांगे पूरी कर दी

पन्ना 17 मई 18/जिले के सेवानिवृत्तजनों ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बाद खुशी की लहर दौड गयी है। सेवानिवृत्तजनों का कहना है कि पेंशनर्स समुदाय अभी तक हताश और निराश था। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने एक ही बार में पेंशनरों की सारी समस्याएं दूर कर दी हैं, जो पेंशनर्स 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए थे उनका कहना है कि प्रदेश के मुखिया द्वारा सभी सेवानिवृत्त होने की उम्र 62 वर्ष कर दी है। यह मुख्यमंत्री जी की सभी शासकीय सेवकों के प्रति समानता का भाव है। अभी तक सेवानिवृत्ति की उम्र अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग थी जिससे शासकीय सेवकों में असंतोष था और शासन की नीति ने असामनता झलकती थी। अब यह सरकार सबके लिए समान रूप से नीति बनाकर कार्य कर रही है। 

शासन ने हालही में पेंशनरों के लिए 7वां वेतनमान के अनुसार पेंशन लाभ देने एवं अंतर राशि का भुगतान करने की घोषणा कर दी है। जिससे पेंशनरों ने प्रसन्नता जाहिर की है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों से चर्चा की गयी तो सेवानिवृत्त हेमलता शर्मा एवं सेवानिवृत्त चिंतामणि शर्मा द्वारा बताया गया कि सेवानिवृत्त के बाद केवल पेंशन मिलती है जिससे खर्च चला पाने में कठिनाई होती है। क्योंकि सेवानिवृत्त व्यक्ति बुढापे की ओर अग्रसर होने लगता है। जिससे शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण अनेक तरह की व्याधियां घेर लेती हैं। शासन द्वारा पेंशनरों के हित में जो निर्णय लिया गया है उससे हम सेवानिवृत्त सुचारू रूप से अपना भरण-पोषण करने के साथ-साथ उपचार भी आसानी से करा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने वर्तमान सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 
समाचार क्रमांक 194-1392

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति