मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को
पन्ना 08 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गो में बढती हुई मद्यपान एवं मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए इनसे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराया जाकर उन्हें नशा छोडने के लिए प्रेरित किया जाना है। इसी परिपे्रक्ष्य में इस दिवस पर स्वैच्छा से मादक पदार्थ/द्रव्यों तथा मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भवाने का कार्य भी किया जाना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम निर्धारित करें जिससे विद्यालय, महाविद्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्थानीय निकाय एवं स्वैच्छिक संस्थाए तथा स्थानीय समाज सेवी सम्मिलित हो सकें। इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित करें।
समाचार क्रमांक 73-73
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम निर्धारित करें जिससे विद्यालय, महाविद्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्थानीय निकाय एवं स्वैच्छिक संस्थाए तथा स्थानीय समाज सेवी सम्मिलित हो सकें। इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित करें।
समाचार क्रमांक 73-73
Comments
Post a Comment