सामान्य निर्धन वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना

पन्ना 17 मई 18/गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना लायी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत निर्धन वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक की निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जायेगी, जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों और उनके अभिभावकों की वार्षिक आय 54000 रूपए से कम हो। इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत महाविद्यालयों द्वारा ली जाने वाली वार्षिक शिक्षण शुल्क राशि की पूर्ति विभाग द्वारा की जायेगी।
समाचार क्रमांक 190-1388

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा