108-एम्बुलेंस सेवा के लिये लैंड लाईन नम्बर की सुविधा एम्बुलेंस सेवा के लिए 0755-2527000 पर डायल करें

पन्ना 17 मई 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना ने बताया है कि प्रदेश में एकीकृत रेफरल ट्रान्सपोर्ट प्रणाली अन्तर्गत दीनदयाल, 108-एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस, दीनदयाल चलित अस्पताल सेवाओं को समन्वित रूप से केन्द्रीय 108 कॉल सेंटर से संचालन किया जाता है। जिले में अक्सर देखने में आता है की जिले के सीमावर्ती इलाके एवं ग्रामों में 108 नम्बर से कॉल करने पर कॉल सेंटर से संबंध स्थापित होने में कठिनाई होती है एवं संपर्क नहीं हो पता है। इन परिस्थितियों में जिले के सीमावर्ती ग्रामों में एम्बुलेंस वाहन की सुविधा नहीं मिल पाती है जिसके लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इस विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये एम्बुलेस की सुविधा का लाभ लेने हेतु 108 नम्बर के अतिरिक्त अन्य एसटीडी कोड सहित लैण्डलाईन नम्बर प्रदाय करने की सिफारिश की गयी थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी द्वारा मिशन संचालक से सम्पर्क करने के उपरान्त 108-एम्बुलेंस सेवा हेतु प्रदाय टोल फ्री नम्बर-108 के साथ पी.आर.आई. नम्बर  0755-2527000 लैंड लाईन की सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है। 

उन्होंने जिले के समस्त आमजन को सूचित किया है कि जिले के सीमावर्ती ग्रामों से 108-एम्बुलेंस सेवा के लिए यदि कॉलर द्वारा 108 नम्बर पर कॉल करने पर कॉल अन्यत्र लग जाता है, तो ऐसी स्थिति में अति-आवश्यक होने पर एस.टी.डी. कोड सहित 0755-2527000 पर कॉल कर 108-एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी, 108-एम्बुलेंस के समन्वयक, डिप्टी एम.ई.आई.ओ को निर्देश दिए है कि जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं एवं ग्राम आरोग्य केन्द्रों तक इस लैंड लाईन नम्बर का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं। जिससे आम जनता को आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस सेवा का समय से लाभ मिले। जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर डॉ. ज्ञानेश मिश्रा को जिले की समस्त आशा सहयोगी एवं आशा तक यह अतिआवश्यक लैण्डलाईन नम्बर से अवगत कराने एवं प्रचार-प्रसार के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने के लिए कहा। 108-एम्बुलेंस सेवा यह विशेष परिस्थिति पर आम जनता के जीवन की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है जो की शासन के द्वारा आम जनता को उपलब्ध करायी गयी सुविधा है जिसका लाभ आवश्यकता पड़ने पर आम जनता को सुगमता से मिल सके। 
समाचार क्रमांक 192-1390

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा