मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन की तिथियां निर्धारित
पन्ना 05 फरवरी 18/संचालनालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण
विभाग भोपाल द्वारा निर्धन एवं गरीब वर्ग की कन्याओं के विवाहों हेतु
संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अन्तर्गत पन्ना जिले के
विभिन्न निकायों में सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। उप
संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण पन्ना ने बताया है कि जनपद
पंचायत अजयगढ में 18 फरवरी को, जनपद पंचायत शाहनगर में 19 फरवरी को, जनपद
पंचायत गुनौर में 23 फरवरी को, जनपद पंचायत पन्ना में 24 फरवरी को, जनपद
पंचायत पवई में 28 फरवरी को तथा नगरपालिका परिषद पन्ना में 13 मार्च 2018
को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इच्छुक लाभार्थियों से
अनुरोध किया है कि अपने नजदीकी निकाय से सम्पर्क कर पात्रता संबंधी शर्तो,
पंजीयन, आवेदन एवं मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आयोजन
तिथि से एक सप्ताह पूर्व अपना पंजीयन करकर अधिक से अधिक संख्या में अवसर का
लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 48-328
Comments
Post a Comment