नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल में

पन्ना 17 मई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का 21 एवं 22 मई 2018 को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से आरसीव्हीपी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आयोजित किया गया है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिला स्वीप नोडल अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी अति.मु. कार्य. अधिकारी जिला पंचायत पन्ना (9424672972) 21 एवं 22 मई 2018 को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से आरसीव्हीपी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ. एस.पी.एस. परमार प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना (9111525160) तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ. पी.के. मिश्रा सहा. प्राध्यापक शा. महाविद्यालय पवई 21 एवं 22 मई 2018 को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से आरसीव्हीपी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी नियत दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 
समाचार क्रमांक 184-1382

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति