“हम छू लेंगे आसमां” से मिलेगा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रथम चरण 21 मई से होगा प्रारंभ

पन्ना 18 मई 18/कक्षा 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए ’’हम छू लेंगे आसमां’’ य¨जना तैयार की गयी है। राज्य शासन की इस योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण और कक्षा 11वीं, 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विभिन्न कैरियर/अकादमिक विकल्पों के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसिलिंग विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन प्रदाय किया जाना है। योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ 21 मई को मुख्यमंत्रीजी द्वारा किया जाएगा।  प्रदेश भर से छात्र-छात्राएं टेलीफ¨न नम्बर 0755-2770020 पर मुख्यमंत्रीजी क¨ काॅल कर सकते हैं।

    हम छू लेंगे आसमां य¨जना में 12 वीं में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिय¨ं क¨ 21 से 31 मई  तक तथा कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिय¨ं क¨ 4 जून से 14 जून 2018 तक विभिन्न कैरियर अ©र अकादमिक विकल्प¨ं के बारे में काउंसलिंग विशेषज्ञ¨ं द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। इनके अलावा, कक्षा 10वीं पास अ©र कक्षा 11वीं अथवा 12 वीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थिय¨ं क¨ भी क©शल विकास, स्व-र¨जगार एवं र¨जगार के विभिन्न विकल्प¨ं के बारे में 18 से 28 जून 2018 तक मार्गदर्शन दिया जायेगा।

जिले में होगी काउंसलर की नियुक्ति

    ’’हम छू लेंगे आसमां’’ य¨जना के सफल क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, क©शल विकास एवं र¨जगार विभाग¨ं द्वारा प्रत्येक जिले में काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी। अतिरिक्त आवश्यकता ह¨ने पर कलेक्टर अपने स्तर पर काउंसलर्स की नियुक्ति कर सकेंगे। प्रत्येक जिले में द¨ अथवा द¨ से अधिक काउंसलिंग सेंटर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा स्थापित किए जाएंगे। काउंसलिंग सेंटर्स स्थापित करते समय सैद्धांतिक कक्षा अ©र आईटी लैब की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आॅफलाइन एवं आॅनलाइन, द¨न¨ं प्रकार से काउंसलिंग ह¨ सके। जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय तथा उच्च शिक्षा के जिला स्तरीय काॅलेज काउंसलिंग केन्द्र रहेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

समिति गठित

    जिला स्तर पर य¨जना के सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग के लीड काॅलेज  के प्राचार्य, जिला स्तरीय आईटीआई/ इंजीनियरिंग/पाॅलीटेक्निक काॅलेज का प्राचार्य अ©र जिला र¨जगार अधिकारी सदस्य ह¨ंगे। जिला शिक्षा अधिकारी इस समिति के न¨डल अधिकारी ह¨ंगे।
समाचार क्रमांक 207-1405

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित