मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वैष्णोदेवी यात्रा की सूची 21 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश
पन्ना 17 मई 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 25 से 30 मई 2018 तक के लिए माता वैष्णोदेवी जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि माता वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 20 मई तक प्राप्त कर सूची 21 मई 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 183-1381
Comments
Post a Comment