समर्थन मूल्य में अब तक 5709 क्विंटल सरसों की खरीद

पन्ना 18 मई 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में सरसों की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 509 किसानों से 5709 क्विंटल सरसों की खरीद की गयी है। अब तक की गयी सरसों खरीद के लिए किसानों को 01 करोड़ 40 लाख 70 हजार रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है। शेष राशि का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।

    इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 432 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 2068 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति अहिरगुवा में 671 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति श्यामरडाडा में 46.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 129 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति हथकुरी में 155 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 26 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 105 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 140.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति  हरद्वाही में 118 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 44 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 322 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति पुरैना में 160 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. खम्हरिया में 1291.50 क्विंटल सरसों की खरीद की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने विक्रय फसल का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किसान भाईयों के बैंक खातों में करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 198-1396


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति