अचल सम्पत्तियों की दरों पर आपत्ति एवं सुझाव तीन दिवस में प्रस्तुत करें
पन्ना 17 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में अचल सम्पत्तियों की दरों पर चर्चा की गयी। बैठक में वर्ष 2018-19 के लिए जिन दरों पर चर्चा की गयी उन दरों के संबंध में कोई भी व्यक्ति आपत्ति एवं सुझाव जिला पंजीयक कार्यालय पन्ना में दे सकता है। गाईड लाईन वर्ष 2018-19 के प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय पन्ना, पवई, अजयगढ़, गुनौर एवं शाहनगर में देखे जा सकते हैं। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के उप पंजीयक कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 193-1391
Comments
Post a Comment