स्मार्ट फोन में दर्ज होगी बच्चों-माताओं एवं किशोरी बालिकाओं की जानकारी


पन्ना 18 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि जिले में संचालित आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए पूरी प्रक्रिया आॅनलाईन होने वाली है। आॅगनवाडी में दर्ज बच्चे, गर्भवती माताए व किशोरी बालिकाओं की पूरी जानकारी स्मार्ट फोन में दर्ज की जाएगी। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए जिले की सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि नई प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद रोजाना 11 रजिस्टरों में दर्ज होने वाली जानकारी आंगनवाडी कार्यकर्ता स्मार्ट फोन में दर्ज करेगी। इन्फाॅरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टैक्नालाॅजी द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों की रियल टाईम माॅनिटरिंग के लिए भारत सरकार ने आईसीडीएस-सी.ए.एस.एप शुरू किया है। कार्यक्रम का प्रथम चरण प्रदेश में मार्च 2017 में प्रारंभ किया गया था जिसमें मध्यप्रदेश के 15 जिलों की 50 परियोजनाओं को शामिल किया गया था। कार्यक्रम के प्रथम चरण में माह मार्च 2017 में जिले की तीन परियोजनाओं की 887 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाईल प्रदान किए जाकर चार फेस में प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान में जिले के तीन परियोजनाओं (पन्ना ग्रामीण, गुनौर एवं अजयगढ़) की कुल 887 आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा मोबाईल एप्लीकेशन पर कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण की सफलता उपरांत मार्च 2018 में जिले की शेष तीन परियोजनाओं (पन्ना शहरी, पवई एवं शाहनगर) में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत 605 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाईल प्रदान किए जिनके प्रथम फेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी माह मार्च 2018 में पूर्ण हो चुका है। शेष तीन फेस का प्रशिक्षण राज्य स्तर से स्वीकृति उपरांत प्रारंभ किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि आई.सी.टी.-आर.टी.एम. कार्यक्रम को राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है। एकीकृत बाल विकास सेवाए यानि आई.सी.डी.एस. बच्चों, गर्भवती, शिशुवती माताओं की समग्र जरूरत पूरी करने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने पारदर्शिता लाने, गडबडियों को रोकने के लिए इस तकनीकी का सहारा लिया है। इस एप के माध्यम से सभी आंगनवाडी केन्द्रों की निगरानी ठीक से हो सकेगी और अधिकारियों को भी पता रहेगा कि कहाॅ क्या गतिविधियां चल रही है। कार्यकर्ताओं को प्रदाय किए गए मोबाइल में जी.पी.एस. तकनीकी है जिससे मोबाइल बच्चों की फोटो खींचकर मोबाईल एप के माध्यम से उपस्थिति भेजी जाएगी। जिसको आंगनवाडी केन्द्रवार परियोजना स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर एवं केन्द्र स्तर के अधिकारियों द्वारा देखा जा सकता है।
समाचार क्रमांक 203-1401

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति