अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित

पन्ना 30 सितंबर 18/
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2018 को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत परिसर पन्ना में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संचालक जनजागण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना डाॅ. दुर्गा त्रिपाठी ने बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर सामाजिक समर्थन तैयार करने व उन्हें समाज में आत्मीय सम्मान प्रदान कराने हेतु ’’वरिष्ठ नागरिक सम्मान’’ कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया जा रहा है। जिसमें जिले के अतिवरिष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुनौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा तथा जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम उपस्थित रहेंगे।
समाचार क्रमांक 413-3101

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति