अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति
पन्ना 22 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला स्तरीय संविलियन समिति द्वारा वरिष्ठ अध्यापक/अध्यापक/सहायक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन की कार्यवाही प्रचलन में है। कार्यवाही के दौरान कुल 543 अध्यापक संविलियन हेतु पात्र नही पाए गए हैं। इनमें 12 वरिष्ठ अध्यापक, 79 अध्यापक एवं 452 सहायक अध्यापक शामिल हैं। विद्यालय समय से न खुलने/अनुपस्थित रहने के कारण इन अध्यापकों के संविलियन रोेके गए हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि इन पात्र नही पाए गए अध्यापकों की सूची ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। संबंधीजन अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए 24 सितंबर 2018 को शाम 5.30 बजे तक आॅनलाईन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना में हेल्प डेस्क स्थापित है जिसमें श्री इन्द्र प्रताप गौर (अध्यापक) एवं श्री सतीश तिवारी (अध्यापक) के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि प्राप्त आपत्तियों पर समिति द्वारा निर्णय कर पोर्टल पर अद्यतन किया जाएगा। निर्धारित समय अवधि में दावा-आपत्ति प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए संबंधित कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
समाचार क्रमांक 290-2978
समाचार क्रमांक 290-2978
Comments
Post a Comment