पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

पन्ना 10 जनवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में पन्ना के स्थानीय पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक मंे पत्रकार बन्धुओं ने कलेक्टर के समक्ष पत्रकारिता संबंधी एवं जिले की अन्य समस्याओं को रखा। पत्रकारों ने नवागत कलेक्टर द्वारा अल्प समय में की गयी कार्यवाहियों के लिए सराहना करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया साथ ही अव्यवस्थाओं पर इसी तरह की त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा जिला प्रशासन से की गयी है। बैठक में कलेक्टर द्वारा पत्रकारों की समस्याएं सुनते हुए उनका यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

    बैठक में पत्रकार बन्धुओं द्वारा पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन, प्रेसटूर, गृह निर्माण सोसायटी, खबरों पर विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही, अवैध उत्खनन, बांधों की मरम्मत, शासकीय भूमि का नियमानुसार क्रय-विक्रय, सूचना के अधिकार का प्रभावी क्रियान्वयन आदि के संबंध में समस्याएं रखी गयी। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि पत्रकारगण जिला प्रशासन के आंख एवं कान होते हैं। जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति उजागर करने में उनकी अहम भूमिका है। जिला प्रशासन की यही अपेक्षा है कि कोई भी खबर किसी पूर्वाग्रह अथवा व्यक्तिगत हित से न जुडी हो। इससे आमजन को विभागीय योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाया जा सकेगा। अवैध उत्खनन संबंधी जानकारी मिलते ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी। विभागों द्वारा खबरों पर की गयी जानकारी व्हाटसेप ग्रूप के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था के प्रयास किए जाएंगे। जनवरी माह में ही जनसम्पर्क अधिकारी पन्ना के समन्वय से प्रेसटूर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकार बन्धुओं से द्विस्तरीय संवाद बनाए रखते हुए जिले की गतिविधियों से नियमित अवगत कराते रहने की अपील की। बैठक में सहायक संचालक जनसम्पर्क सुश्री नीलू सोनी, पत्रकारगण एवं जनसम्पर्क कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 84-84

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति