नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज
पन्ना 21 अप्रैल 18/सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 22 अप्रैल 2018 को सर्वोच्च न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय स्तर एवं तहसील न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि इन निर्देशों का पालन करते हुए पन्ना जिले में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों मेें जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 22 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 22 अप्रैल को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एन.आई. एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोडकर) आदि अन्य मामले रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरण आपराधिक शमनीय अपराध, एन.आई. एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एम.ए.सी.टी. प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनिय मामलों को छोडकर) वैवाहिक विवाद प्रकरण, भूमि अर्जन प्रकरण, सेवा संबंधी (वेतन एवं भत्ते सेवा निवृत्त) प्रकरण, राजस्व (जो प्रकरण जिला एवं उच्च न्यायालय में लंबित हो) प्रकरण, अन्य सिविल मामले, (किराया, सुखाचार अधिकार, व्यादेश वाद, विर्निदिष्ट अनुपालन वाद) आदि प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखा जाएगा। उन्होंने विवाद विहीन एवं खुशहाल समाज की परिकल्पना को साकार करने के इस पुनीत कार्य में सभी की सहभागिता की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक 193-1111
Comments
Post a Comment