ग्राम स्वराज अभियान-2018, संचालक स्वास्थ्य भारत सरकार ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक

पन्ना 21 अप्रैल 18/भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण विकास के लिए 7 कार्यक्रमों की परिपूर्णता हेतु विशेष अभियान-सबका साथ सबका विकास चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इन कार्यक्रमों के यूनिवर्सल कव्हरेज के लिए शासन द्वारा जिले के 4 ग्रामों को चिन्हित किया गया है। इन ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों एवं उनकी कार्ययोजनाओं की समीक्षा के लिए भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुदीप श्रीवास्तव संचालक स्वास्थ्य एवं श्री के.डी. झा अपर सचिव खाद्य प्रसंस्करण पिछले तीन दिनों से इन ग्रामों के भ्रमण पर हैं। इन दौरान उनके द्वारा किए गए अवलोकन एवं ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों की वस्तुस्थिति जानने एवं उस संबंध में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए सर्किट हाउस पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री सुदीप श्रीवास्तव द्वारा जिला अधिकारियों के समक्ष योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों को भी सुना गया। उनके निराकरण के लिए सुझाव लिए गए। उन्होंने कहा कि यह सुझाव भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर ढंग से किया जा सकेगा।

बैठक में सातों कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों में कई तरह के असंतोष व्यक्त हैं। अधिकारियों को नेक इरादों के साथ पूरी ऊर्जा एवं उत्साह से काम करना होगा। ग्रामों में जनशिकायत निवारण शिविर लगाकर उनकी समस्याएं सुनी जाएं। समस्याओं का निराकरण भी यथाशीघ्र किया जाना चाहिए। उन्होंने कल्याणी महिलाआंे के जाति प्रमाण पत्र न बन पाने के प्रकरणों में जिला प्रशासन से कार्ययोजना तैयार करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में पानी की समस्या बढती जा रही हैं हमें अभी से सचेत होकर पानी बचाने के लिए अभियान चलाना होगा। खेत-तालाब एवं चेक डेम के माध्यम से वर्षा के जल को रोककर भूमिगत करना होगा। तभी जल स्त्रोतों में पानी सहेजा जा सकता है। 

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरे जिले में लागू करें। निर्धारित अवधि के पहले टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन सभी पात्र हितग्राहियों को प्रदाय करना सुनिश्चित करें। जिन जरूरतमंद हितग्राहियों द्वारा इसमें अरूचि व्यक्त की जा रही है उन्हें समझाईश दी जाए। उजाला योजना के तहत ऐसे सभी घरों में एलईडी बल्व प्रदाय किए जाएं। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में किसान कल्याण अभियान चलाया जाना है। उप संचालक कृषि शासन द्वारा निर्धारित रूपरेखा अनुरूप इसकी कार्ययोजना तैयार कर लें। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किसी भी घर में शौचालय अधूरे नही रहने चाहिए। उन्होंने ऐसे शौचालय होने पर तत्काल उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति एवं शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर की स्थिति को देखते हुए जिले को विशेष अभियान की आवश्यकता है। शासन द्वारा इसे भी विशेष जरूरतमंद जिलों में शामिल किया जाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आंकडों में कई बार बिसंगतियां सामने आती हैं। स्थानीय स्तर पर पुनः सर्वे कराकर इन आंकडों को अद्यतन किया जाना चाहिए। जिससे वर्तमान में वास्तविक जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल सके। परियोजना अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मनेरगा के अन्तर्गत फंड अलोकेशन शीघ्र करने का सुझाव दिया गया। इससे भुगतान समय पर होने से लोगों की रूचि बढेगी। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा डेंगू, चिकनगुनिया की जांच यूनिट की स्थापना जिला चिकित्सालय में करने का सुझाव दिया गया। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल ने ग्राम पंचायत स्तर पर सोलर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था का सुझाव दिया। इसी तरह अन्य अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न योजनाओं के संबंध में सुझाव दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, उप संचालक कृषि श्री रविन्द्र मोदी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री महेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रामकन्या कछावा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 190-1108

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति