रियल स्टेट बांॅण्ड धारक 2 जुलाई तक सेबी के मुम्बई कार्यालय में आवेदन करें
पन्ना 20 अप्रैल 18/सेबी द्वारा सहारा इण्डिया रियल स्टेट कारर्पोरेशन लि. (एसआईआरईसीएल) एवं सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन लि. (एसएचईसीएल) द्वारा जारी रियल स्टेट/एबोड/निर्माण बाॅण्ड/मल्टीपल/इनकम/हाउसिंग बाॅण्ड धारकों को यह सलाह दी गयी है कि वे 2 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन सेबी के मुम्बई स्थित कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इन बाॅण्ड में राशि निवेशित की गयी है तो वे अपना आवेदन सीधे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुम्बई स्थित कार्यालय को निर्धारित प्रारूप में सेबी द्वारा चाहे गए दस्तावेजों के साथ 2 जुलाई 2018 के पूर्व पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि सेबी द्वारा दिनांक 26 मार्च 2018 के दैनिक भास्कर अखबार में इस संबंध में विज्ञापन तथा धन वापसी (रिफंड) हेतु आवेदन का प्रारूप प्रकाशित किया गया है।
समाचार क्रमांक 186-1104
Comments
Post a Comment