डीपीसी द्वारा किया गया प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण

पन्ना 21 अप्रैल 18/डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रा.शा. खजुरीकुडार, मा.शा. खजुरीकुडार, प्रा.शा. कुडार, प्रा.शा. कोतवालीपुर, प्राथ/माध्य शाला दहलानचैकी, प्रा.शा. प्रेमनगर, प्राथ/माध्य शाला रानीपुर, प्राथ/माध्य शाला पटबजरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रा.शा. कोतवालपुर एवं प्राथ/माध्य शाला रानीपुर विधिवत संचालित पायी गयी। छात्र संख्या 50 प्रतिशत से अधिक मिली। प्रा.शा. खजुरीकुडार बंद पायी गयी तथा माध्यमिक शाला खजरीकुडार में 2 शिक्षक बिलम्ब से उपस्थित हुए तथा 2 शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक शाला कुडार में 71 दर्ज संख्या के विरूद्ध 25 बच्चे मिले सभी शिक्षक उपस्थित मिले तथा अभिभावक सम्पर्क भी किया जाना पाया गया। 

निरीक्षण के दौरान प्रा.शा. कोतवालीपुर में श्रीमती संध्या वाजपेयी द्वारा अच्छा प्रयास किया गया बच्चे गतिविधि करते, पढते पाए गए। दूर जंगल की शाला में अकेली शिक्षिका का प्रयास सराहनीय रहा। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रानीपुर में शिक्षकों ने सराहनीय प्रयास कर विद्यालय को अच्छा बनाया है बच्चों की उपस्थिति के साथ बच्चों में गुणवत्ता भ पायी गयी। विद्यालय आकर्षक बनाया गया है। प्रा.शा. प्रेमनगर में शिक्षिका श्रीमती माया गुप्ता, प्रा.शा. पटीबजरिया में श्री भगत सिंह बुन्देला सहा.शि. श्री सुंदर लाल रैकवार, सहा.शि. माध्य. शाला पटबजरिया में श्रीमत रमा अवस्थी, अध्यापक कुमारी उमा सिंह अध्यापक बिना स्वीकृत अवकाश के आवेदन पत्र रखकर अनुपस्थित पायी गयी। पटीबजरिया में एक भी बच्चा उपस्थित नही मिला। मा.शा. दहलानचैकी में 6 बच्चे एवं प्रा.शा. दलहानचैकी में 17 बच्चे मिले। 

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने निर्देश दिए हैं कि जिले में अवकाश आवेदन पत्र रखकर अवकाश पर जाना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य योग्य नही है। बिना स्वीकृत अवकााश् के अवकाश में जाना अनुपस्थिति की श्रेणी में हैं। संकुल प्राचार्य एक साथ शाला के एक से अधिक शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत न करें। अवकाश शिक्षकों का हक है किन्तु अधिकार नही है। साथ ही इसका परीक्षण भी किया जाएगा कि किस कर्मचारी द्वारा वर्ष में कितने अवकाश लिए गए। निर्धारित अर्हता से अधिक अवकाश होने पर अवैतनिक कर सेवापुस्तिका में दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निरीक्षण के दौरान जो शालाएं बंद पायी गयी है पदस्थ कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। उन्होंने समस्त बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी को निर्देश दिए हैं कि नियमित मानीटरिंग कर सर्वशिक्षा अभियान वाट्स एप ग्रुप में भी फोटो एवं निरीक्षण रपट शेयर करें। निरीक्षण नही करने पर अमले पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक 195-1113

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति