समर्थन मूल्य में अब तक 338 क्विंटल मसूर की खरीद
पन्ना 21 अप्रैल 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मसूर की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में मसूर की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 54 किसानों से 338.50 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। अब तक की गयी मसूर खरीद के लिए किसानों को 14 लाख 38 हजार 625 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में शीघ्र किया जाएगा।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 20.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 33 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 21.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 4.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 30.50 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 14 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 47.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 26 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 18 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 21 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 19.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. पुरैना में 12 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. खम्हरिया में 70.50 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है।
समाचार क्रमांक 198-1116
Comments
Post a Comment