लगातार भ्रमण कर 26 शालाओं की गयी माॅनीटरिंग
पन्ना 20 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 20 अप्रैल को शालाओं की माॅनीटरिंग की गई। प्रातः 7.30 से 12.30 तक लगातार भ्रमण कर 26 शालाओं की माॅनीटरिंग की गई। प्रातः 7.45 पर शा.प्रा.शा. अमझिरिया एवं मा.शा. अमझिरिया बन्द पायी गई। 8.15 पर प्रा.शा. तारा का भ्रमण किया शाला विधिवत संचालित पाई गई 42 में से 28 बच्चे उपस्थित मिले। वही मा.शा.तारा बन्द पायी गई। मा.शा. विक्रमपुर भी बंद पाई गई। ग्रामीणजनों द्वारा 10 बजे के बाद शिक्षकों के आने की जानकारी दी गई। प्रा.शा. विमक्रमपुर में शिक्षक तो उपस्थित पाये गये किन्तु एक भी बच्चे नही मिले। प्रा.शा. ददोलपुरा, प्रा.शा. कन्या द्वारी, मा.शा. कन्या द्वारी एवं प्रा.शा. एवं मा.शा. बालक द्वारी का भी निरीक्षण किया। प्रा.शा. कन्या द्वारी मे 03 एवं मा.शा. कन्या द्वारी में 07 बच्चियां उपस्थिति मिली। जबकि प्रा.शा. व मा.शा. बालक द्वारी में एक भी छात्र उपस्थित नही मिला। प्रा.शा. व मा.शा. हिनोता दुबे में एक भी छात्र नही मिले वही प्रा.शा की प्रधानाध्यापक श्रीमती रमाकान्ति श्रीवास्तव अनुपस्थित पायी गई। प्रा.शा. पगरा मे एक भी छात्र नही मिले श्रीमती शशि पाठक सहा. अध्यापक अनुपस्थित पायी गई। मा.शा. पगरा में श्रीमती राम दुलारी अग्रवाल अध्यापक अनुपस्थित मिली। मा.शा. पुरैना में श्री महराज सिंह यादव अनुपस्थित मिले। प्रा.शा. पुरैना बंद पायी गई। जिसके प्रधानाध्यापक श्री रुपनारायण पाठक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले तथा प्राचार्य द्वारा कु. सरिता बुन्देला का अवकाश स्वीकृत पाया गया। प्रा.शा. तिधरा में श्रीमती प्रीति चैरसिया हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पायी गई तथा मा.शा. तिघरा बन्द पाई गईं। ग्रामीणजनों द्वारा प्रधानाध्यापक श्री राजेन्द्र पाठक प्रभारी प्रधानाध्यापक को लापरवाह बताया गया। प्रा.शा. कोरी मोहल्ला करिया में प्रभारी श्री जगदीश सोनी हस्ताक्षर कर अनुपस्थित मिले। प्रा.शा. करिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री भूपत सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित तथा श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव अध्यापक लम्बे समय से अनुपस्थित पायी गई। प्रा.शा. नयापुरा की प्रभारी श्रीमती ऊषा पाठक 16 से 19 तक अवकाशा में पायी गई तथा निरीक्षण दिनांक को अनुपस्थित मिली। प्रा.शा. हरिजन मोहल्ला कुंवरपुर में श्रीमती रीता चैधरी अनुपस्थित पायी गई। शालाओं में बिना अवकाश स्वीकृत आवेदन पत्र रखे पाये गये जिन्हें अमान्य करते हुये अनुपस्थित दर्ज किया गया। प्रा.शा. तारा., मा.शा. कुंवरपुर के अतिरिक्त अन्य शालाओं में बच्चों की उपस्थिति नगण्य पायी गई। समस्त बन्द शालाआंे के प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाॅफ एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये गये। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया कि बन्द शालाओं के शिक्षकों एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी। सभी बी.आर.सी.सी., बी.ए.सी. तथा सी.ए.सी. द्वारा माॅनीटरिंग न किये जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।
समाचार क्रमांक 187-1105
Comments
Post a Comment