जिले में कुल 67 एटीएम संचालित है; तकनीकी कारणों से 4 खराब, शेष में पर्याप्त कैश उपलब्ध है- श्री रावत
पन्ना 21 अप्रैल 18/जिले में भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों के कुल 67 एटीएम संचालित है। जिनमें से 4 एटीएम तकनीकी कारणों से खराब है जिन्हें एक दिन के अन्दर ठीक करा लिया जायेगा। शेष सभी एटीएम में आगामी 2-3 दिनों के लिये पार्याप्त कैश उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुये मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना ने बताया कि पन्ना जिले में भारतीय स्टेट बैक के 43 एटीएम संचालित है जबकि शेष एटीएम अन्य बैकों से संबंधित है।
उन्होने बताया कि पन्ना लोकल में एसबीआई के 19 एटीएम मिलाकर कुल 39 एटीएम संचालित है। इसी तरह अजयगढ में कुल 7, अमानगंज में 5, सिमरिया में 2, पवई में 3, शाहनगर में 1, रैपुरा में 3, देवेन्द्रनगर में 4 एवं गुनौर में कुल 3 एटीएम संचालित है।
जिले के एटीएम में कैश की समस्या की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा लीड बैक से चर्चा कर वस्तुस्थिति समझी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर सागर से जिले के लिये कैश उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने आमजन को लीड बैक के माध्यम से आश्वस्त करते हुये कहा है कि आगामी दिवसों के लिये भी एटीएम में कैश उपलब्धता सुनिश्चित की जावेगी।
समाचार क्रमांक 203-1121
उन्होने बताया कि पन्ना लोकल में एसबीआई के 19 एटीएम मिलाकर कुल 39 एटीएम संचालित है। इसी तरह अजयगढ में कुल 7, अमानगंज में 5, सिमरिया में 2, पवई में 3, शाहनगर में 1, रैपुरा में 3, देवेन्द्रनगर में 4 एवं गुनौर में कुल 3 एटीएम संचालित है।
जिले के एटीएम में कैश की समस्या की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा लीड बैक से चर्चा कर वस्तुस्थिति समझी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर सागर से जिले के लिये कैश उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने आमजन को लीड बैक के माध्यम से आश्वस्त करते हुये कहा है कि आगामी दिवसों के लिये भी एटीएम में कैश उपलब्धता सुनिश्चित की जावेगी।
समाचार क्रमांक 203-1121
Comments
Post a Comment