सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित


पन्ना 05 फरवरी 18/जिला पेंशन अधिकारी ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने माह जनवरी 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभागार में शाॅल-श्रीफल के साथ पीपीओ वितरित किए। उन्होंने बताया कि माह जनवरी 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवक श्रीमती सुशीला कुशराम परस्ते जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना, एएनएम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना श्रीमती शकुन्तला विश्वकर्मा, श्रीमती अरूणा रावत तथा श्रीमती बिजली देवी यादव को पीपीओ वितरित किए गए। इसी प्रकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पवई श्रीमती पुष्पलता तिवारी उच्च श्रेणी शिक्षक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ श्री रामकृपाल सिंह यादव, उच्च श्रेणी शिक्षक विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर श्री नेमचन्द्र जैन, प्रधान अध्यापक प्राथ. शा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना श्री नाथूराम मिश्रा, विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर उच्च श्रेणी शिक्षक श्री रमेश प्रसाद शर्मा, भृत्य श्री अम्बिका प्रसाद पाण्डेय तथा अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना सहायक अधीक्षक श्री जयनारायण शर्मा को पीपीओ वितरित किए गए। 
समाचार क्रमांक 38-318

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति