मदिरा दुकानों का नवीनीकरण एवं लाॅटरी द्वारा निष्पादन
पन्ना 05 फरवरी 18/जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार
वर्ष 2018-19 के लिए मदिरा दुकानों/एकल समूहों का नवीनीकरण हेतु आवेदन
पत्र 5 से 9 फरवरी 2018 तक कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक जमा किए जाएंगे।
नवीनीकरण के लिए आवेदन रहित, शेष बचे मदिरा समूहों के लिए लाॅटरी आवेदन
पत्र 10 से 15 फरवरी 2018 को अपरांह 2 बजे तक इच्छुक पात्र आवेदकों से
प्राप्त किए जाएंगे।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदन पत्र एवं इच्छुक पात्र
आवेदकों से प्राप्त लाॅटरी आवेदन पत्रों की प्रक्रिया अनुसार परीक्षण कर
निष्पादन की कार्यवाही गठित जिला समिति द्वारा 15 फरवरी को अपरांह 4 बजे से
कार्यवाही पूर्ण होने तक सम्पादित की जाएगी। वर्ष 2018-19 के लिए नवीनीकरण
आवेदन तथा लाॅटरी आवेदन पत्रों के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाही उपरांत
निष्पादन से शेष रही मदिरा दुकानों/एकल समूहों का निष्पादन वर्ष 2018-19
के निर्धारित आरक्षित मूल्य के विरूद्ध ई-टेण्डर प्राप्त कर किया जाएगा।
राजस्व
हित में पन्ना जिले में वर्ष 2017-18 में संचालित मदिरा दुकानों/एकल
समूहों पर नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदन पत्र तथा अन्य इच्छुक पात्र
आवेदकों के लाॅटरी आवेदन पत्रों को सम्मिलित कर समग्र में वर्ष 2018-19 के
लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य के राजस्व में निहित 70 प्रतिशत आरक्षित मूल्य
से कम राशि के आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं तो पन्ना जिले की समस्त मदिरा
की दुकानों/एकल समूहों का निष्पादन वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित आरक्षित
मूल्य पर ई-टेण्डर के माध्यम से किया जाएगा। देशी/विदेशी मदिरा के 16
समूहों पर नवीनीकरण/लाॅटरी आवेदन के साथ जमा की जाने धरोहर राशि, आरक्षित
मूल्य, आवेदन पत्रों का मूल्य एवं संबंधित मदिरा दुकानों की 9 माह की खपत
आदि की जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी पन्ना से कार्यालयीन समय में
अवकाश के दिनों सहित प्राप्त की जा सकती है।
समाचार क्रमांक 42-322
Comments
Post a Comment