शिविर आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न
पन्ना 06 फरवरी 18/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा एवं सालसा के निर्देशानुसार जिले के विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित की गयी। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में आम आदमी को हक दिलाने संबंधी शिविर आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गरीबी उन्मूलन एवं श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ एक समय एक स्थान पर दिलाने के संबंध में चर्चा की गयी। शिविर में केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन एवं वास्तविक जरूरतमंद को लाभ दिलाने के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पात्र हितग्राहियों की पहचान पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा की जाए। यही वालेन्टियर्स योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को भी दें। सम्पन्न हुई इस बैठक में सचिव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दिनेश सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, श्रम विभाग के साथ अन्य विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 57-337
समाचार क्रमांक 57-337
Comments
Post a Comment