एएनएम कृष्णगढ एवं टिकरिया को मिला कारण बताओ नोटिस
पन्ना 05 फरवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है
कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई के उप
स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णगढ एवं टिकरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में
उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत गर्भवती माताओं की जांच हेतु निर्धारित
एमसीपी कार्ड में समस्त जांचों का विवरण अंकित नही किया गया पाया गया।
उन्होंने
उप स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णगढ की एएनएम श्रीमती सुषमा चिकवा एवं उप
स्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया की एएनएम श्रीमती राजकुमारी खरे को शासकीय सेवा
में घोर लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उन्होंने नोटिस
प्राप्ति के 2 दिवस के अन्दर अपना प्रतिवाद उत्तर स्वयं उपस्थित होकर
कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस का जबाव प्रस्तुत न
करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 40-320
Comments
Post a Comment