पत्रकार लोक अदालतों को सफल बनाने में योगदान दें-श्री कोष्टा लोक अदालत संबंधी पत्रकारवार्ता सम्पन्न


पन्ना 06 फरवरी 18/जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेश कुुमार कोष्टा की अध्यक्षता में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालांे का उत्तर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक अदालतों को सफल बनाने में पत्रकार अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि इस पवित्र कार्य में सभी पत्रकारबन्धु योगदान दें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक दण्डाधिकारी श्री दिनेश सिंह राणा द्वारा लोक अदालत से होने वाले फायदे, अब तक सम्पन्न हुई लोक अदालतों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में सम्पन्न हुई लोक अदालतों में बैंक वसूली से संबंधित 531, विद्युत बिल के 130, जलकर के 553 अन्य विविध 1214 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके अलावा आपराधिक समनीय 449 मामले, धारा 138 पराक्रम संबंधी 137, क्लेम संबंधी 45, विद्युत संबंधी 904, परिवार विवाद संबंधी 64, भूअर्जन संबंधी 8, अन्य 76, विविध प्रकार के 40 मामलों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराया गया। वर्ष में लोक अदालत में रखे जाने के लिए 3292 मामले अग्रेषित किए गए थे।

पत्रकारवार्ता में सचिव श्री राणा द्वारा बताया गया कि लोक अदालत के माध्यम से सम्पत्तिकर में छूट दिलायी जाएगी। यह छूट एक लाख रूपये तक बकाया होने पर अधिभार का 50 प्रतिशत इसी तरह जलकर में 10 हजार से अधिक एवं 50 हजार रूपये तक अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार विद्युत बिलों में लगने वाले ब्याज में छूट दी जाएगी।

जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा ने कहा कि आम आदमी में जागरूकता लाने और पक्षकारों को लोक अदालतों में प्रकरण निराकृत कराने के कार्य में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है। पत्रकारों को ऐसे पवित्र कार्य में आगे आकर कार्य करना चाहिए। जिससे समाज और राष्ट्र का हित हो। सम्पन्न हुई इस पत्रकारवार्ता में विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्रा, एडीजे श्री अनुराग द्विवेदी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जीलानी के साथ प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 52-332

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति