मृतक के वैध वारिस को मिली 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
पन्ना 05 फरवरी 18/नायब तहसीलदार वृत्त द्वारी के प्रतिवेदन अनुसार 14
जुलाई 2017 को पन्ना कटनी मार्ग मकरंदगंज सिमरिया पहुंच मार्ग पर हरी
प्रसाद पिता बैजनाथ कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी महाराजपुर जिला छतरपुर की
ट्रक की टक्कर से मृत्यु हो गयी थी। नायब तहसीलदार वृत्त द्वारी के
प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के
आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी रचना
बाई कुशवाहा निवासी महाराजपुर जिला छतरपुर को 15 हजार रूपये की आर्थिक
सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर कोषालय से आहरण करने की अनुमति
प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 39-319
Comments
Post a Comment